Vineet Murder Case : कांगड़ा जिला के धर्मशाला के नज़दीक सुधेड़ गांव में हुई सनसनीखेज हत्या का राज खुल गया है। पुलिस जांच में पता चला कि नाबालिग आरोपी विनीत दीक्षित को मारकर पंजाब भाग गया था..
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास' सुधेड़ गांव में हुई सनसनीखेज हत्या का राज खुल गया है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक विनीत दीक्षित को उसके अपने ही नाबालिग बेटे ने' गोली मारकर मौत के घाट उतारा। वारदात के बाद आरोपी बेटा घर से फरार हो गया था' जिसका मोबाइल भी बंद था और उसकी मोटरसाइकिल भी गायब थी। इस वारदात की गुत्थी को पिछले कल ही सुलझ लिया गया था' पुलिस ने रातभर की कार्रवाई के बाद आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया और उसे धर्मशाला लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि सोमवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तरैला गांव में' 45 वर्षीय विनीत उर्फ सोनू का शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला। उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं और पास से एक सिंगल बैरल बंदूक बरामद हुई। हत्या के समय घर पर सिर्फ विनीत और उनका बेटा मौजूद थे' क्योंकि भाई-भाभी रक्षाबंधन के चलते रिश्तेदारों के घर गए थे और विनीत की पत्नी उनसे अलग रह रही थी।
ये भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपुओं में दो नई चीजें लांच करने की तैयारी !! आटा 100 रूपए और दलिया 120 रूपए..
Related Video :
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस हर पहलू को जोड़ते हुए जांच कर रही है और पूछताछ के बाद' असली वजह सामने आने की उम्मीद है। स्थानीय लोग इस घटना को नशे से भी जोड़कर देख रहे हैं। वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है' क्योंकि एक नाबालिग द्वारा पिता की बेरहमी से हत्या की घटना से सब हैरान कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ