हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में' बीते सोमवार शाम को' एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस वारदात को शाह पुर उप मंडल के सुधेड़ पंचायत के तरैला गांव में अंजाम दिया गया' जहाँ' 45 साल के विनीत दीक्षित' उर्फ सोनू की उनके ही घर में बेहद बेरहमी से हत्या कर..
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में बीते सोमवार शाम को' एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। इस वारदात को शाहपुर उपमंडल के सुधेड़ पंचायत के तरैला गांव में अंजाम दिया गया जहाँ 45 साल के विनीत दीक्षित' उर्फ सोनू की उनके ही घर में बेहद बेरहमी से हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक' कत्ल करने वाले ने उन्हें सिर में गोली मारी जिससे सिर के चिथड़े उड़ गए। वारदात के बाद गांव में दहशत फैल गई और लोग घटना स्थल पर जमा होने लगे।
ये भी पढ़ें : 35 लाख के घाटे ने रचवाई किडनैपिंग की साज़िश !! स्कूल के पूर्व छात्र ने कर दिया काण्ड
सोमवार शाम करीब 5 बजे' परिवार के सदस्यों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में एस पी अशोक रत्न, एएसपी वीर बहादुर और पुलिस की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल का मंजर बेहद खौफनाक था। दीवारें खून से सनी हुई थीं, कमरे में सिर के चीथड़े और मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे। पुलिस ने मौके से गोली के खोल भी बरामद किए हैं, जो इस वारदात की गंभीरता और प्लानिंग का' संकेत देते हैं।
सम्बंधित वीडियो :
बताया जा रहा है कि मृतक विनीत फोर्टिस अस्पताल' कांगड़ा में नौकरी करते थे और उनकी दो शादियां हुई थीं, दूसरी शादी पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली एक महिला से हुई है। घटना के बाद से मृतक का बेटा भी फिलहाल गायब बताया जा रहा है और पत्नी से भी विनीत के रिश्ते अच्छे नहीं बताये जा रहे। विनीत यहाँ अपने भाई और भाभी के साथ ही रहता था जो अपने किसी रिश्तेदार के पास गए हुए थे। फिलहाल, हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है' चाहे वो निजी रंजिश हो, पारिवारिक विवाद हो या कोई और कारण।
ये भी पढ़ें : चाणक्य नीति : तुम्हारी तरक्की से जलने वाले वाले लोगों से कैसे निपटना चाहिए, क्या बताया है आचार्य ने !!
इतनी नृशंस हत्या ने गांव के लोगों को हिलाकर रख दिया है। इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं और लोग दहशत में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है' और आरोपियों की तलाश में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ