About Us

 प्रिय पाठकों, आपका हमारे इस छोटे से ब्लॉग lookhimachal.com  में दिल की गहराईयों से स्वागत है। जब भी आप पाठक इस ब्लॉग पर आते हैं तो हमें बहुत ख़ुशी होती है।   


दोस्तों इस ब्लॉग को बनाने के पीछे मकसद एक ही है, हमारे पाठको को खूबसूरत हिमाचल प्रदेश की सुंदरता और यहाँ की संस्कृति से रूबरू करवाना। इतने कम पोस्ट होने के बावजूद भी यह ब्लॉग अपना दायरा काफी बढ़ा चुका है। काफी लोगों तक इसकी पहुँच है। इस बात की हमें ख़ुशी है। 


मेरे बारे में : दोस्तों मेरा नाम जगदीप शर्मा है, मैं हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी का रहने वाला हूँ। यहीं जन्मा और यहीं पर पला बढ़ा। पढाई -लिखाई सब यही से की। मन में कुछ हट कर करने की इच्छा ही Blogging की तरफ खींच लाई। हालाँकि कभी कोई Computer Course नहीं किया, अपने शौक के कारण ही आज ब्लोगिंग कर रहा हूँ। आप में से काफी पाठक मेरे Youtube Channel पर दिए लिंक से आये होंगे लेकिन जो Youtube Channel से नही आये उनको बताते हुए मुझे ख़ुशी हो रही है कि मेरा एक Youtube Channel भी है जिस में हिमाचल से सम्बधित कंटेंट्स आप देख सकते हैं। मैं आपसे कहना चाहता हूँ दोस्तों कि अगर तो आप हिमाचल से ही हो तो आप खुशकिस्मत हो कि आप हिमाचल में हो लेकिन अगर आप हिमाचल से नहीं हो तो हिमाचल प्रदेश जरूर आएं। यहाँ आकर आपकी रूह खुश हो जाएगी और तन व मन को ताज़ी हवा और प्राकृतिक सुंदरता की ख़ुराक़ मिल जाएगी। 

दोस्तों यह तो था मेरे बारे में, अपने बारे में भी जरूर बताएं। आप हमसे Comment's Box के जरिये Contact कर सकते हैं। या Channel के जरिये भी हमें सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके साथ ही नमस्कार दोस्तों।

आप जहाँ भी रहें खुश रहें, मस्त रहें -व्यस्त रहें लेकिन अस्त व्यस्त न रहें। 

To Be continued...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ