हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के नादौन बस स्टैंड में' बीती शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई' जहां एक स्थानीय दुकानदार को सामाजिक मर्यादाओं का उलंघन होने से रोकना भारी पड़ गया। यह घटना बस अड्डा मार्केट की पहली मंजिल पर हुई' जहां एक युवक और युवती करीब दो घंटे से एक कोने में आपत्तिजनक स्थिति में बैठे थे। दुकानदार अश्विनी कुमार ने जब सामाजिक मर्यादाओं का हवाला देते हुए दोनों को वहां से जाने के लिए कहा' तो युवक अचानक भड़क गया। उसने पहले दुकानदार को अपशब्द कहे और फिर उस पर हमला कर दिया।
चंबा में शिक्षक छात्रा को दिखाता था पोर्न फिल्म! शिक्षक हुआ ससपेंड
उसने दुकानदार की नाक पर मुक्के से हमला किया जिस से दूकानदार को गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया। शोर सुनते ही आसपास के अन्य दुकानदार और राहगीर वहां पहुंचे और घायल व्यक्ति की मदद की। इस बीच मौका पाकर युवक और युवती वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
"बरेली वाले का कमाल! सिर पर समोसे की Tray रखकर चलाया बाइक — Video देखकर लोग रह गए दंग 😲🥟"
कुछ देर बाद लोगों ने युवती को एक निजी बस में बैठा पाया' जिसके बाद उसे लोगों ने युवती को पहुंचाया पुलिस चौकी गया। पुलिस ने युवती के मोबाइल फोन के जरिए युवक से संपर्क किया और उसे युवक को भी फ़ोन कर भी थाने बुला लिया। थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि घायल दुकानदार का मेडिकल करवाया जा रहा है और घटना की जांच की जा रही है।
स्थानीय दुकानदारों ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बस अड्डा परिसर और उसके आसपास के इलाकों में अक्सर इस तरह की घटनाएं आम बात हुई होती रहती हैं' जिससे बाजार की छवि पर असर पड़ता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बस अड्डा मार्केट और ऊपरी मंजिलों में निगरानी और गश्त बढ़ाने की मांग को बढ़ाया जाए' ताकि इस तरह के बेशर्म युवाओं और शर्मनाक घटनाओं पर रोक लगाई
0 टिप्पणियाँ