"बरेली वाले का कमाल! सिर पर समोसे की Tray रखकर चलाया बाइक — Video देखकर लोग रह गए दंग 😲🥟"

😲 सिर पर समोसे की ट्रे रखकर चला रहा था बाइक — देखकर लोग रह गए हैरान! 🛵🥟

                                                                    


Social Media 

Social Media  पर अक्सर ऐसे Videos  देखने को मिल जाते हैं, जिनमें लोगों का टैलेंट देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है 😮। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है।

🎥 वीडियो में एक शख्स बाइक चलाते हुए दिखाई देता है, लेकिन उसके सिर पर समोसे से भरी बड़ी ट्रे रखी होती है — वो भी बिना किसी सहारे के! 😱
हैरानी की बात यह है कि बंदा दोनों हाथों से बाइक चला रहा होता है और फिर भी उसका बैलेंस जरा भी नहीं बिगड़ता 👏


📍 UP  का है ये वीडियो?

बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) का है।
Video  में देखा जा सकता है कि वह व्यक्ति पतली सी सड़क पर आती-जाती गाड़ियों 🚗🚲 के बीच बड़ी सहजता से Bike चला रहा है।
उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह उसके लिए रोजमर्रा की बात हो 😅।

आम तौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों में बाइक चलाना ही चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन सिर पर इतनी बड़ी Tray  रखकर संतुलन बनाए रखना वाकई कमाल की बात है 🤯।
ज़रा सी गलती से बड़ा हादसा हो सकता था ⚠️, लेकिन इस शख्स ने अपने गज़ब के बैलेंस से सबको हैरान कर दिया 💪



📱 इंस्टाग्राम पर मची धूम

यह Video  इंस्टाग्राम पर @bareillyvibes नाम के पेज से शेयर किया गया है।
कैप्शन में लिखा गया है –

“बिना किसी की परवाह किए अपने लक्ष्य की तरफ कैसे बढ़ना है, ये बरेली वालों से सीखो! 💫
कोहारा पीर से बानखाने की ओर, सिर पर समोसों की ट्रे लेकर निकला ये बंदा — हल्के में ले रहे थे क्या?” 😎

अब तक इस वीडियो को 10 लाख+ बार देखा जा चुका है 👀
और 52 हजार से अधिक लोगों ने लाइक ❤️ भी किया है।


वीडियो देखें : 



💬 लोगों की प्रतिक्रियाएं

कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर मजेदार रिएक्शन दिए 👇

😂 “मैं तो सोच रही हूं, समोसे पर धूल तो नहीं जम गई होगी?”
😆 “ये सड़क की क्वालिटी दिखा रहा है, तभी समोसे गिर नहीं रहे!”
🤔 “संतुलन तो लाजवाब है, लेकिन समोसे ढके क्यों नहीं हैं?”


⚠️ सीख क्या मिलती है?

भले ही यह वीडियो मनोरंजक हो 🍿, लेकिन यह याद रखना ज़रूरी है कि सड़क पर सुरक्षा सबसे पहले आती है 🚦।
ऐसे स्टंट देखने में तो मजेदार लगते हैं, लेकिन इन्हें Try  करना खतरे से खाली नहीं है ❌।
इस शख्स ने वाकई गज़ब का टैलेंट दिखाया है, पर सुरक्षा हमेशा सबसे अहम रहनी चाहिए 🙏


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ