आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के चलते वाहन फिसलकर सीधे नदी में जा गिरा, नदी में तेज बहाव और अंधेरे के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कतें..
शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में बीती मंगलवार देर रात करीब 12 बजे एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की जान चली गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना चिडगांव के पास पब्बर नदी में हुई, जहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर तेज बहाव में जा गिरी। हादसे के समय कार में चार युवक सवार थे।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में लगातार बारिश हो रही है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के चलते वाहन फिसलकर सीधे नदी में जा गिरा। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। क्रेन की मदद से रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कार को पब्बर नदी से बाहर निकाला गया।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विशाल ठाकुर, हिमांशु और अभय खंडीयाण के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक हर्ष चौहान को रोहड़ू के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक, नदी में तेज बहाव और अंधेरे के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कतें आईं। उधर, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है, खासकर जब ये मालूम चला कि सभी युवक एक ही क्षेत्र मुछांदा डाकघर समोली के रहने वाले थे। प्रशासन ने मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ