दिल्ली में भाजपा हाईकमान से मुलाकात करने के बाद लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत शुक्रवार शाम अपने गृह क्षेत्र भांबला पहुंची। पहुँचते ही उन्होंने चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कर दी है। इस दौरान कंगना ने अपने समर्थकों सहित रोड शो भी किया।
रोड शो के दौरान कंगना ने कहा कि लोग गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं कि मण्डी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज़ इस बार लोकसभा चुनावों में मण्डी संसदीय सीट का नेतृत्व करेगी। उन्होंने कहा कि विकास का मुद्दा हमारा मुख्य मुद्दा है। प्रधानमंत्री मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे उस दिशा में काम करेंगे। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ रही। देखें वीडियो :-
0 टिप्पणियाँ