हिम ऊर्जा विभाग के जेई ने लगाया फंदा, Breaking News हिमाचल, मामला दर्ज़.

हिम ऊर्जा विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) अरुण कुमार पुत्र भगवन सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस कार्रवाई जारी है.. 



प्रतीकात्मक फोटो 

हिमाचल के सोलन जिला के चंबाघाट में हिम ऊर्जा विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (जेई) अरुण कुमार पुत्र भगवन सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 35 वर्षीय अरुण मूल रूप से जिला शिमला के नेरवा उप तहसील के गांव कुठाड़ का रहने वाला था। वह पिछले डेढ़ साल से हिम ऊर्जा विभाग में जेई के पद पर तैनात था और चंबाघाट के बेर गांव में किराए के मकान में परिवार सहित रह रहा था। हाल ही में उसकी पत्नी अपने गांव गई हुई थी और अरुण कमरे में अकेले रह रहा था।



एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस हेल्पलाइन नंबर एक सुचना मिली कि चम्बाघाट में एक युवक ने फंदा लगा लिया है, सुचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि एक मकान के कमरे में छत पर लगे पंखें से युवक का शव लटका हुआ था। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 


3 अगस्त को अरुण की पत्नी ने अपने एक पडोसी को फोन कर के बताया कि अरुण अपना फोन नहीं उठा रहा , जब पड़ोसी अरुण के कमरे में गई, तो उसे छत के पंखे से लटका पाया। तब तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :  PWD का टिप्पर, 300 मीटर गहरी खाई में गिरा!! बालीचौकी में चालक की मौत व मल्टी टास्क वर्कर घायल


अब तक की जांच में आत्महत्या के पीछे किसी भी तरह की साजिश या संदेह की बात सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ