हादसे में 27 -29 वर्षीय एक नवयुवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार हादसे के समय युवक अकेले ही अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, और नेशनल हाईवे 21 पर पड्डल गुरुद्वारा के पास..
![]() |
मण्डी में क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त |
\
मण्डी में क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त
अभी अभी आई एक ताजा जानकारी के अनुसार, हिमाचल के मण्डी जिला में पड्डल गुरुद्वारा के पास' एक भीषण कार हादसा हुआ' जिसमें एक नवयुवक की जान चली गई है। यह हादसा बीती रात साढ़े ग्यारह बजे मण्डी में बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में 27 -29 वर्षीय एक नवयुवक की जान चली गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम सृजन सैनी निवासी सैन मुहल्ला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार हादसे के समय युवक अकेले ही अपने गंतव्य की ओर जा रहा था, और नेशनल हाईवे 21 पर पड्डल गुरुद्वारा के पास उसने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से करीब 15 फीट नीचे' एक मकान की छत पर जा गिरी। मकान मालिक ने बताया कि उस समय वे अपने घर में सो रहे थे' कि अचानक एक बड़ा धमाका हुआ।
धमाके की आवाज सुन कर वे बाहर निकले' तो देखा कि एक क्रेटा कार उनकी छत पर गिरी है और ड्राइवर गाड़ी के सनरूफ से बाहर आ गिरा है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी । पुलिस की टीम तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंची और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार' मृतक युवक काफी मिलनसार स्वभाव का था और बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी भी था और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका था। इस हादसे से मण्डी शहर में शोक की लहर फैल गई है।
Related Video :
0 टिप्पणियाँ