इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में गांव बुलवास का एक पूरा परिवार, जिसमे राजेश कुमार उम्र 40 वर्ष, उनकी पत्नी हंसो, बेटी आरती, बेटा दीपक, उनका एक रिश्तेदार राकेश कुमार और कार चालक हेम पाल शामिल हैं।
हिमाचल प्रदेश के भंजराड़ू-शहवा-भड़कवास मार्ग पर वीरवार रात एक दर्दनाक हादसे में छह लोगों की जान चली गई। एक सफेद स्विफ्ट कार पधरी के पास उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर अचानक आकर गिरा। पत्थर की टक्कर से कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपुओं में दो नई चीजें लांच करने की तैयारी !! आटा 100 रूपए और दलिया 120 रूपए..
इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों में गांव बुलवास का एक पूरा परिवार' जिसमे राजेश कुमार उम्र 40 वर्ष, उनकी पत्नी हंसो' बेटी आरती ' बेटा दीपक' , उनका एक रिश्तेदार राकेश कुमार और कार चालक' हेम पाल शामिल हैं। । सभी मृतक एक ही गांव के रहने वाले थे, जबकि चालक गांव सलांचा से था। राजेश कुमार प्राथमिक स्कूल बुलवास में जेबीटी अध्यापक के रूप में कार्यरत थे।
दुर्घटना की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। राहत दलों और ग्रामीणों की मदद से सभी शवों को गहरी खाई से बाहर निकाला गया और सड़क तक लाया गया। शुक्रवार को सिविल अस्पताल तीसा में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने हादसे पर गहरा शोक जताया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है।
0 टिप्पणियाँ