आजकल मणिमहेश यात्रा जारी है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा कर रहें हैं। अगर आप हैलीटैक्सी से मणिमहेश जाना चाहते हैं तो टिकट बुक करते समय सावधानी बरतें क्योंकि यहाँ भी जालसाज़ अपनी जालसाज़ी से बाज़ नहीं आ रहे हैं। आगे पढ़ें:
मणिमहेश यात्रा के लिए अगर आप हेलीकॉपटर की सीट ऑनलाइन बुक कराना चाहते हैं तो पहले ऑनलाइन सेवा की वेबसाइट ठीक से जाँच परख लें उसके बाद ही टिकट बुक कराएं। बिना जांचे परखे किसी वेबसाइट से टिकट बुक न करें। मणिमहेश यात्रा के लिए टिकट बुक करने वाले श्रद्धालुओं के साथ धोखाधड़ी हो रही है। ये धोखाधड़ी ऑनलाइन टिकट बुक करने वाली फ़र्ज़ी वेबसाइट कर रहीं हैं। अब तक 2 लोगों के साथ ये धोखाधड़ी हो चुकी है और उन्हें हज़ारों रूपए का चुना लगाया जा चुका है।
पहले केस में चौंतड़ा निवासी तरुण कुमार के साथ जालसाज़ी हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके एक रिश्तेदार ने मणिमहेश यात्रा के लिए भरमौर से गौरीकुंड तक हेलिटेक्सी का टिकट ऑनलाइन बुक करवाया। टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट पर दिए व्हाट्सएप नंबर माध्यम से संपर्क हुआ। शातिर ठग ने एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा इसके लिए उन्होंने एक अकाउंट नंबर और बैंक डिटेल्स भेजी जिस में पैसा डालने कही गई। तरुण के रिश्तेदार ने उस अकाउंट में 14,796 रूपए 2 टिकटों के लिए डाल दिए.टिकट कन्फर्म होने पर 6,000 रूपए बतौर बीमा राशि के और दिए। ग्राहक ने बीमा राशि की पेमेंट काउंटर पर करने का आग्रह किया तो उन्होंने पेमेंट ऑनलाइन ही करनी होगी तब किसी बात से ग्राहक का माथा ठनका और उसे धोखाधड़ी का का एहसास हुआ। इसके बाद से नंबर बंद हो गया। उन्होंने पुलिस अपील की है कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाये।
ऐसे ही एक अन्य मामले में एक व्यक्ति ने भरमौर में शिकायत दर्ज़ करवाई कि उसे फ़र्ज़ी वेबसाइट पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है। उस व्यक्ति ने टिकट बुक करने के लिए 21000 रुपये शातिरों के खाते में जमा करवाए लेकिन भरमौर में हेलिटेक्सी ऑफिस के काउंटर पर अपनी सीट का पता किया तो उन्हें बताया गया कि आईडी फेक है। उनके साथ धोखा हुआ है। मौजूदा समय में इंटरनेट पर बहुत सी फ़र्ज़ी वेबसाइट हैं जहाँ लोगों के साथ फ्रॉड हो रहा है ,इन फ़र्ज़ी वेबसाइट के झांसे में आकर श्रद्धालु अपनी मेहनत की कमाई गवां रहे हैं। इसलिए आप भी अगर कोई टिकट करना चाहते हैं तो पहले वेबसाइट को जरूर जाँच परख लें।
हमारे और भी पोस्ट पढ़ते रहने के लिए lookhimachal.com को जरूर Subscribe करें।
0 टिप्पणियाँ